जनबोल न्यूज

बिहार में कोरोना तेजी से पांव पसार रहा है . तभी तो प्रतिदिन सैकड़ों में मिलने वाले मरीज़ों की तदाद अब हजारों के पार हो गई है । मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से ताजा अपडेट जारी की गई है. इस अपडेट के मुताबिक बिहार में 1432 लोग कोरोना पॉजिटव मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18853हो गई है.

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य के कई जिलों से ये नए मामले सामने आये हैं।स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो नियमित अपडेट जारी किया गया है उसके मुताबिक राज्य में अबतक 12364 संक्रमित मरीज अबतक स्वस्थ होकर अपने अपने घर लौट चुके हैं. राज्य में ठीक होने वाले मरीजों का औसत 70.97% हो गया है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 411 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हुए है.

4Shares

Leave a Reply