जनबोल न्यूज

राजद और भाजपा-जदयू दलित, अतिपिछड़ा विरोधी है। सावधान हो जाइए वोट लेने के लिए अभी इस समाज की जय बोल रहा है। सत्ता प्राप्ति के बाद क्षय करेंगा। 15 साल लालू-राबड़ी,15 साल नीतीश कुमार दोनों ने 30 वर्षो में दलितों, अतिपिछड़ों को ठगने का काम किया है। सत्ता के गलियारे में याचक बना दिया। राजनैतिक और समाजिक भिखारी बना बना। आरक्षण समाप्त करने की साजिश कर रहा है। अब यह समाज तेजी से गोलबन्द हो रहा है। लोजपा-सेक्यूलर में अपना भविष्य देख रहा है। अपना मुख्यमंत्री बनाना चाहता है।

मुख्य अतिथि पद से लोजपा-सेक्यूलर के प्रदेश अध्य्क्ष रामभरोस शर्मा ने बोलते हुए कहा कि सोया हुआ समाज जगा है। अब गोलबन्द हो रहा है। वोट एक तरफा लोजपा-सेक्यूलर को देकर अपनी सरकार बनायेगा। पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान ने अपने सम्बोधन भाषण में कहा कि बहुत ठगाए,दूसरों को वोट देकर जिताते रहें, अब अपने वोट से अपनी सरकार बनायेंगे।

शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. रामप्रवेश यादव ने कहा कि काठ की हाड़ी दुबारा नहीं चढ़ती है। दलित,अतिपिछड़ों को बहुत लाल जलेवी दिखाया। इस बार जवाब मिलेगा।

युवा लोजपा-सेक्यूलर के राष्ट्रीय अध्य्क्ष अनिल कुमार पासवान ने नौजवानों को ललकारते हुए कहा कि नौजवान परिवर्तन के औजार है। आगे आकर अपना इतिहास बनाये।

उक्त आशय की जानकारी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता विष्णु पासवान ने दी।

0Shares

Leave a Reply