Janbol News

कोरोना की जंग जीत दुगने उत्साह के साथ ड्यूटी पर लौटे इस थानाध्यक्ष का हुआ अभिनदंन

जनबोल न्यूज करपी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित थाना गेट के सामने स्टेट हाइवे पर स्थानीय समाजसेवी एवं जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति ने

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

करपी प्रखण्ड मुख्यालय स्थित थाना गेट के सामने स्टेट हाइवे पर स्थानीय समाजसेवी एवं जदयू अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव डॉ ज्योति ने कोरोना की जंग जीत डयूटी पर लौट करपी थानाध्यक्ष पंकज कुमार को गुलाब पुष्प देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस पदाधिकारियों के ऊपर पुष्प वर्षा किया गया।डॉ ज्योति के द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान में स्टेट हाइवे पर 20 फ़ीट लंबी सोशल डिस्टेंसिंग पेंटिंग बनाई गई।

इस अवसर पर आसपास खड़े लोगो ने भावुक होकर भारत माता की जय के नारे भी लगाए।कोरोना योद्धा के सम्मान में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ ज्योति ने कहा कि अपने जिले से दूर दूसरे जिले में अपराधियों के पकड़ने हेतु छापेमारी के दौरान थानाध्यक्ष जी कोविड से संक्रमित हो गए थे।अपने धर्य,साहस एवं सयंम से चंद दिनों में रोग पर विजय प्राप्त कर आज फिर लोगो की सेवा में हाजिर हैं।

इन्होंने यह भी कहा कि कुछ असामाजिक तत्व के लोग करपी थाना के कार्यकलापों पर नाजायज आरोप लगाते हैं जो उनसभी के कुंठित मानसिकता को दर्शाता है।ये वही लोग है जिनके गलत कार्यों को करने में ऐसे थानाध्यक्ष के रहते परेशानी हो रही है।अपने मंसूबे में असफल होने पर ऐसे असामाजिक तबके के लोग जनता के नजरो में अच्छे दिखने के लिए बेबुनियाद मनगढ़ंत आरोप प्रत्यारोप कार्टर रहते हैं।वर्तमान में करपी थाना के सभी अधिकारी कर्मचारी पूरी निष्ठा एवं लगन से लोगो की सेवा करते हैं।डॉ ज्योति ने लॉक डाउन के दौरान थानाध्यक्ष पंकज कुमार,एसआई देवकांत सिन्हा,एसआई सतेंद्र सिंह, एसआई प्रमोद कुमार सहित सभी पुलिस पदाधिकारियों के द्वारा कोरोना महामारी एवं लोक डाउन के दौरान पूरी निष्ठा से कार्य करने की सराहना की।मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि जदयू नेता धर्मदेव सिंह ने भी करपी पुलिस की जमकर सराहना की।इधर लोगो के प्यार से गदगद थानाध्यक्ष ने डॉ ज्योति सहित थाना क्षेत्र के आमजनता को शुक्रिया कहा।उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान क्षेत्र के लोगों ने काफी हिम्मत और हौसला अफजाई किया है।मैं हर विपदा की घड़ी में अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ जनता की सेवा में ततपर रहूंगा।इस अवसर पर जदयू अनुसूचित जनजाति (आदिवासी प्रकोष्ठ)के जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला सचिव,सद्दाम हुसैन लोजपा नेता सिंटू कुमार,शैलेन्द्र विद्यार्थी,सुधांशु कुशवाहा,उपेंद्र मिस्त्री उपस्थित थे शंकर गुप्ता नारायण खत्री कन्हाई कुमार धनंजय रजक

ट्रेंडिंग