Janbol News

बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने की खबर झूठी , फर्जी पत्र हो रहा वायरल

जनबोल न्यूज बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने की खबर महज एक अफवाह है .लॉकडाउन आदेश के संबंध में आज एक पत्र सोशल मीडिया में प्रसारित किया

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में लॉकडाउन बढ़ाने की खबर महज एक अफवाह है .लॉकडाउन आदेश के संबंध में आज एक पत्र सोशल मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है। जिसमें 16 दिनों के लॉकडाउन बढ़ाने की खबर आ रही थी.

गृह विभाग, बिहार सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह नकली है। सभी को इस फर्जी पत्र की सामग्री को नजरअंदाज करना चाहिए।

बता दें की बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए बिहार सरकार ने 31 जुलाई तक ही लॉकडाउन की घोषणा  की है . इसे आगे बढ़ाने की कोई अधिकारिक घोषणा नही हुई है .

बिहार में कोरोना का अपडेट

बिहार  राज्य में कोरोना  दिन पर दिन कहर बरपा रहा है .  आज 2328 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इनमें 28 जुलाई को 1528 और 27 जुलाईं व इसके पहले  800 नए संक्रमित शामिल हैं। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 45,919 हो गयी।

ट्रेंडिंग