Janbol News

एनडीआरएफ की 23 टीमें बिहार बाढ़ आपदा से निपटने में दृढ़ता से जुटी

जनबोल न्यूज बिहार राज्य में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की कुल 23 टीमें राज्य के 14 जिलों में तैनात की गई है।

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार राज्य में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए एनडीआरएफ की कुल 23 टीमें राज्य के 14 जिलों में तैनात की गई है। 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमान्डेंट विजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को एनडीआरएफ टीमों द्वारा मुख्य रूप से सारण, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिले में रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर बाढ़ आपदा में फँसे लोगों सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया गया। अन्य तैनाती जिलों में एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ बाढ़ वाले इलाके में मोटर बोट से लगातार रेकी कर रही हैं ताकि आवश्यकता पड़ने पर प्रभावित लोगों को तुरन्त मदद किया जा सके। साथ ही सभी टीमें बाढ़ की स्थिति पर भी नजर बनाये हुए है।

कमान्डेंट विजय सिन्हा ने आगे बताया कि अब तक बिहार राज्य के बाढ़ प्रभावित सारण, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी चम्पारण, पश्चिम चम्पारण, दरभंगा और सुपौल जिलों में प्रशासन के सहयोग से रेस्क्यू ऑपेरशन चलाकर एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने 10,700 से अधिक बाढ़ आपदा में फँसे लोगों को रेस्क्यू करके सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया है।

ट्रेंडिंग