Janbol News

बिहार में बसपा पूरे दमखम के साथ लड़ेगी विधानसभा चुनाव

जनबोल न्यूज बिहार प्रदेश के प्रभारी सह राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर श्री रामजी गौतम ने सभी जिला अध्यक्षों के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारियों को चुनाव कि

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार प्रदेश के प्रभारी सह राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर श्री रामजी गौतम ने सभी जिला अध्यक्षों के साथ पार्टी के सभी पदाधिकारियों को चुनाव कि तैयारी में लग जाने का निर्देश दिया है। इस बार बसपा दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी और अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगी। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती जी के निर्देश पर बिहार विधानसभा चुनाव को धार देने के लिए युवाओं को भागीदारी देते हुये 160 जोन प्रभारी लगाये गये हैं।

श्री गौतम ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि बिहार में कानुन व्यवस्था समाप्त हो गयी है। यहाँ जंगलराज कायम है। आये दिन हत्या और बलात्कार आम हो गया है यदि बसपा को यहाँ पर सरकार बनाने का मौका जनता देती है तो कानून के द्वारा कानका राज स्थापित किया जायेगा। और इसके साथ ही बसपा का कहना है कि नीतीश कुमार जी को पिछले 15वर्षों से बिहार की जनता ने उन्हें विकाश करने का मौका दिया और उन्हें विकाश पुरूष भी कहा लेकिन उन्हें जनता के साथ विश्वासघात किया आज विकाश पुरूष के विकास की बाते धरी की धरी रह गयी

और आज जनता त्राहिमाम-त्राहिमाम कर रही हैं। बिहार में न रोजगार है न अच्छी शिक्षा की व्यवस्था है स्थास्थ्य व्यवस्था चरमरा गयी है। बिहार में करोना और बाढ़ जैसी विभिषिका ने सरकार के सारे विकास के दावे की पोल खोलकर रख दी है। बिहार कि जनता बहुजन समाज पार्टी को मौका देती है तो बिहार में कानून के द्वारा कानून का राज स्थापित होगा। सभी लोगों को शिक्षा, स्थास्थ्य, रोजगार के अवसर मिलेगें और किसानों एवं मजदूरों के लिए ठोस कार्य योजना बनायी जायेगी इस बार चुनाव में बिहार कि जनता को बसपा तीसरा विकल्प देने को तैयार है।

Cam (गौतम प्रसाद खरवार) कार्यालय सचिव, बसपा बिहार

ट्रेंडिंग