Janbol News

पटना में नया राशन कार्ड बांटना हुआ शुरु , यहां बांटा जा रहा …

जनबोल न्यूज लॉक डाउन के दौरान जिन लोगों ने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कि या था, उनका कार्ड बन चुका है। अब इन

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

लॉक डाउन के दौरान जिन लोगों ने राशन कार्ड बनाने के लिए आवेदन कि या था, उनका कार्ड बन चुका है। अब इन कार्ड का वितरण भी शुरू हो गया है। वार्ड पार्षद या नगर निगम के कर्मी लोगों को घर-घर जाकर राशन कार्ड दे रहे हैं। वार्ड -69 के वार्ड पार्षद विक्की मौर्या उर्फ  विकास मेहता भी लोगों के घर-घर कार्ड पहुंचा रहे हैं। इस वार्ड के कई मोहल्लों जैसे-मंगल अखाड़ा, कसाई बाड़ा, मछुआ टोली, वन टोला, मुसहरी टोली, पासवान टोली आदि में वार्ड पार्षद खुद घर-घर जाकर राशन कार्ड बांटे हैं।

बुधवार को भी इस वार्ड के कई मोहल्लों में कार्ड बांटा गया। विक्की मौर्या ने बताया कि अबतक 300 से ज्यादा लोगों को कार्ड बांटा जा चुका है। डेढ़ हजार कार्ड बांटा जाना है। जिन लोगों को नया कार्ड मिला है, वो सितंबर से जन वितरण प्रणाली की दुकान से अनाज ले सकेंगे। विक्की मौर्या ने बताया कि कार्ड में यदि किसी परिवार के सदस्य का नाम छूट गया है तो वो कार्ड मिलने के बाद नाम जुड़वा सकेंगे। इसके लिए फॉर्म आ चुका है। मेरे कार्यालय से फॉर्म लेकर भरना होगा। कार्ड बांटने में वार्ड के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार, अरूण कुमार गौर उर्फ मुन्ना, संजय कुमार, अमर कुमार, गौतम कुमार, रवि, गणेश आदि शामिल हैं।

ट्रेंडिंग