Janbol News

समय पर चुनाव कराए जाने पर मायावती ने जताया संश्य , ट्वीट कर कही ये बात

जनबोल न्यूज बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमों मायावती ने आज शुक्रवार 14 अगस्त को लगातार 2 ट्वीट जारी करते हुए समय पर बिहार चुनाव न

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बहुजन समाज पार्टी के सुप्रीमों मायावती ने आज शुक्रवार 14 अगस्त को लगातार 2 ट्वीट जारी करते हुए समय पर बिहार चुनाव न होने की आशंका जाहीर की है. मायावती जी ने पहले ट्वीट में कहा है कि बिहार में कोरोना महामारी व बाढ़ पीड़ित लाखों गरीब परिवारों की सरकारी उपेक्षा व राहत अभाव आदि के कारण उनकी बदहाली के दृश्य/स्थिति राष्ट्रीय चर्चाओं में है व नाराज लोग विधायक को बंधक बना रहे हैं, फिर भी सरकार उदासीन व गैर-जिम्मेदार बनी हुई है, जो अति-दुखःद, अमानवीय।
वहीं दुसरे ट्वीट में आशंका जाहिर की है कि बिहार विधान सभा चुनाव समय पर होने की कमहीं संभावना है उन्होने लिखा है.

विचित्र है कि बिहार में हर स्तर पर ऐसी सरकारी दुव्र्यव्स्था व लोकहित की अनदेखी तब हो रही है जब वहाँ विधानसभा का आमचुनाव काफी नजदीक है। इससे जनता के मन में यह प्रश्न उठना स्वाभाविक है कि तो क्या केन्द्र व बिहार सरकार ने वहाँ विधानसभा चुनाव समय पर नहीं कराने का निश्चय कर लिया है?
बहन जी ने राज्य विधान सभा चुनाव करवाने की मांग कर रही एनडीए सरकार की असली साजिस का ट्वीटर के माध्यम से पर्दाफास किया है।

ट्रेंडिंग