Farmers Bills : किसान बिल देश के संसद में लाया गया है. अध्यादेश लाने के बाद से हीं संसद में गतिरोध का दौर जारी है। किसान बिल पर जारी गतिरोध के बीच बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उतर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अपने ऑफिसियल ट्वीटर एकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए बहन जी लिखती हैं.।
वैसे तो संसद लोकतंत्र का मन्दिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा अनेकों बार तार-तार हुई है। वर्तमान संसद सत्र के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली व विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है वह संसद की मर्यादा, संविधान की गरिमा व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है। अति-दुःखद।
रविवार(20 सितंबर से जारी हंगामों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष के हंगामों के बीच उच्च सदन से सरकार 7 विधेयक पास तो करवा लिया है लेकिन किसान बिल पर विपक्ष की एकजूटता अब भी कायम है।
Farmers Bills पर सत्ताधारी दलों का कार्यशैली संसद में शर्मनाक-मायावती
जनबोल न्यूज Farmers Bills : किसान बिल देश के संसद में लाया गया है. अध्यादेश लाने के बाद से हीं संसद में गतिरोध का दौर
By Janbol News
Edited By:
admin
Published:
जनबोल न्यूज
Farmers Bills : किसान बिल देश के संसद में लाया गया है. अध्यादेश लाने के बाद से हीं संसद में गतिरोध का दौर जारी है। किसान बिल पर जारी गतिरोध के बीच बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उतर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने भी प्रतिक्रिया जाहिर की है। अपने ऑफिसियल ट्वीटर एकाउंट से प्रतिक्रिया देते हुए बहन जी लिखती हैं.।
वैसे तो संसद लोकतंत्र का मन्दिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा अनेकों बार तार-तार हुई है। वर्तमान संसद सत्र के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली व विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है वह संसद की मर्यादा, संविधान की गरिमा व लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला है। अति-दुःखद।
20 सितंबर से हीं जारी है गतिरोध
रविवार (20 सितंबर) को राज्यसभा में किसान बिल पारित कराने के लिए लाया गया था।
farmers bills बिल लाये जाने के दौरान विपक्षी सांसदों ने काफी शोर-शराबा और हंगामा किया था।
टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने तो उप सभापति के आसान के पास जाकर रूल बुक तक फाड़ दी थी।
संसद में हंगामों का दौर जारी है।
रविवार(20 सितंबर से जारी हंगामों का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष के हंगामों के बीच उच्च सदन से सरकार 7 विधेयक पास तो करवा लिया है लेकिन किसान बिल पर विपक्ष की एकजूटता अब भी कायम है।
ट्रेंडिंग
बूंद-बूंद को तरसा बेंगलुरु! CM आवास में भी जलसंकट, पानी की बर्बादी पर कई इलाकों में 5 हजार का
Bihar मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: में ब्रजेश ठाकुर के करीबियों से CBI कर सकती है पुछताछ!
Smartphone Under 10000: 108 MP Camera वाला New Smart Phone और साथ में Smart Wacth Free
RCB vs CSK Match Update IPL 2024 : RCB vs CSK का मैच होगा रद्द! आई ये बड़ी अपडेट
हेड कोच की तलास में BCCI, कौन होगा टीम इंडिया नया हेड कोच जानें
“गाँव की बेटी योजना” के तहत बेटियों को प्रतिमाह 500 रुपए देगी सरकार, आवेदन शुरू
बूंद-बूंद को तरसा बेंगलुरु! CM आवास में भी जलसंकट, पानी की बर्बादी पर कई इलाकों में 5 हजार
Bihar मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड: में ब्रजेश ठाकुर के करीबियों से CBI कर सकती है पुछताछ!
Smartphone Under 10000: 108 MP Camera वाला New Smart Phone और साथ में Smart Wacth Free
RCB vs CSK Match Update IPL 2024 : RCB vs CSK का मैच होगा रद्द! आई ये बड़ी
हेड कोच की तलास में BCCI, कौन होगा टीम इंडिया नया हेड कोच जानें