Janbol News

सरकार सत्ता जाने के भय से शिल्यान्यास पर शिल्यन्यास का खेल-खेल रही है : बसपा

जनबोल न्यूज छपरा : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी डा मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने बनियापुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

छपरा : बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश प्रभारी डा मुन्ना प्रसाद कुशवाहा ने बनियापुर विधानसभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल मार्कटिंग करने वाली कंपनी भी मानवता का ख्याल रखती है और पुराना लाओ नया पाओ का स्कीम चलती है परन्तु बिहार में जंगल राज से मंगल राज लाने का सपना दिखानेवाले बिहार के मुखिया श्री नीतीश कुमार जी कह रहे हैं कि परिवार की हत्या कराओ और सरकारी नौकरी पाओ।यह कैसी विडम्बना है कि बिहार की जनता को नौकरी के लिए पढ़ाई की जरूरत नहीं सिर्फ हत्या कराने की जरूरत हो गई है।

श्री कुशवाहा ने सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली वाले मोदी किसानों को तबाह करने पर तुले हैं तो बिहार वाला मोदी मजदूरों का मजाक बनाकर रख दिया है। लोगों को बिहार में रोजगार देने में नाकाम रही है वही आज कह रहे है कि बिहार के मजदूर बाहर कमाने नहीं मौज मस्ती करने जाते हैं।अब भला समझ में नहीं आता कि बिहार के मजदूरों को बाहर जाकर प्लदारी,मजदूरी, ठेला,रिक्सा, व कल कारखाने में काम करने पर कैसा मज़ा आता होगा आप सब समझ सकते हैं।

उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार में शिक्षा,रोजगार,चिकित्सा,कानून व्यवस्था पूरी तरह बर्बाद हो गया है।युवाओं ,किसानों मजदूरों के साथ बिहार के छात्रों में सरकार के रवैए से घोर निराशा पैदा हुआ है।रोजगार के नाम पर न कोई कल कारखाने लगे न बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिया।जब सत्ता जाने वाली है तो सरकार धराधर शिलायन्स पर शिलायन्स किए जा रही है।जिससे आप को चौकन्ना रहना होगा।जब तक यह निकम्मी सरकार को सत्ता से बेदखल कर बिहार में बहन कुमारी मायावती जी के नेतृत्व में बसपा की सरकार नहीं बनेगी तब तक बिहार के छात्रों का कल्याण नहीं होगा।आप लोगों को घर घर जाकर बताना होगा कि किस तरह जब यूपी में बहन कुमारी मायावती जी का शासन काल में कानून का राज स्थापित था।चारों तरफ़ खुशहाली थी।हत्या,बलात्कार,लूट,चोरी , गुंडागर्दी,बन्द हो गया था।चहमुखी विकाश हुआ।सभी जाति धर्म के लोगों का उन्नति हुआ था।

वहीं पर बैठक को संबोधित करते हुए जोन इंचार्ज विकरमा राम के कहा कि यह कैसा सुशासन है कि जहां बहू बेटियों की इजज़त सुरक्षित नहीं हो,पुल पुलिया वह का रहा है।अस्पताल में डॉक्टर नहीं है,रोगी को ऑक्सीजन गैस के अभाव में दम तोड़ना पर रहा है।युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा।सरकारी तंत्र फेल हो गया है।जब तक बिहार में बसपा की सरकार नहीं बनेगी तब तक बिहार का भला होने वाला नहीं है। श्री नवल कुशवाहा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस बार बिहार में बसपा की सरकार बनाने के लिए हाथी वाला बटन दबाएं।

बैठक में शामिल लाल बाबू साह, रामदास राम,शिव जी राम,अनिल राम,राजेश विंद,मनोज राम,रविन्द्र मिश्रा,अजय कुशवाहा,तारकेश्वर कुशवाहा, डा महेंद्र प्रसाद,सौकत अली,रेयाज साई,सुरेश शर्मा, डा परमानन्द मांझी,सुबोध श्रीवास्तव,के साथ दर्जनों लोग बैठक में शामिल हुए।

ट्रेंडिंग