Janbol News

KKR vs SRH: 143 रनों का पीछा करते हुए कोलकाता नाइटराइडर्स की असानी से हुई जीत

जनबोल न्यूज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 : के आठवें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 : के आठवें मुकाबले में शनिवार को कोलकाता नाइटराइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। कोलकाता की टीम ने शुभमन गिल (62 गेंद में 70 रन) की शानदारी पारी की बदौलत 12 गेंद और 7 विकेट शेष रहते हैदराबाद के 143 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया। उनके साथ इयोन मोर्गन भी 29 गेंदों में 42 रन बनाकर नाबाद रहे।

कोलकाता की टीम को पहला झटका सुनील नरेन के तौर पर लगा और उन्हें खलील अहमद ने बिना खाता खोले ही आउट कर दिया। नरेन ने दो गेंदों का सामना किया। नीतिश राणा अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने 13 गेंदों पर 26 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी का अंत टी नटराजन ने किया। वो साहा के हाथों कैच आउट हुए। कप्तान दिनेश कार्तिक राशिद खान की गेंद पर बिना खाता खोले LBW होकर वापस लौटे।

शुभमन गिल ने इस मैच में 62 गेंदों पर 70 रन की नाबाद पारी खेली जबकि इयोन मोर्गन ने 29 गेंदों पर नाबाद 42 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों ने केकेआर को मैच में जीत दिला दी। हैदराबाद की तरफ से खलील अहमद, टी नटराजन व राशिद खान को एक-एक सफलता मिली।

हैदराबाद टीम के तूफानी ओपनर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने सस्ते में निपटा दिया। रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे बेयरस्टो ने 10 गेंदों पर 5 रन बनाए और कमिंस की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर को वरुण चक्रवर्ती ने दसवें ओवर की पहली गेंद पर अपनी ही गेंद पर कैच किया। वार्नर 30 गेंद पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 36 रन बनाकर आउट हुए।

मनीष पांडे ने दो विकेट गिरने के बाद ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर ना सिर्फ टीम को संभाला बल्कि अपना अर्धशतक भी पूरा किया। 35 गेंद पर 2 छक्का और 4 चौके की मदद से उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। 38 गेंद खेलकर 51 रन स्कोर पर पांडे को आंद्रे रसेल ने अपनी ही गेंद पर कैच कर वापस भेजा। टीम का चौथा विकेट साहा के रूप में गिरा 31 गेंद पर 30 रन की उपयोगी पारी खेलकर वह आउट हुए।

इस मुकाबले के लिए हैदराबाद की टीम ने चोटिल मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी को टीम में जगह दी। वहीं विजय शंकर की जगह ऋद्धिमान साहा और संदीप शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में खलील अहमद को चुना गया । कोलकाता की टीम में युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी के साथ वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। निखिल और संदीप को हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर रखा गया।

इस मुकाबले के लिए हैदराबाद की टीम ने चोटिल मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी को टीम में जगह दी। वहीं विजय शंकर की जगह ऋद्धिमान साहा और संदीप शर्मा की जगह प्लेइंग इलेवन में खलील अहमद को चुना गया । कोलकाता की टीम में युवा तेज गेंदबाज कमलेश नागरकोटी के साथ वरुण चक्रवर्ती को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। निखिल और संदीप को हैदराबाद के खिलाफ मैच से बाहर रखा गया।

ट्रेंडिंग