मनेर विधानसभा से प्रगतिशील लोकतांत्रिक गठबंधन से जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के उम्मीदवार के तौर पर चौधरी ब्रह्म प्रकाश सिंह ने दानापुर अनुमंडल मुख्यालय में अपना नामांकन दर्ज करवाया।
उनके नामांकन में भारी संख्या में जाप पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह का माहौल रहा। नामांकन के पश्चात समर्थकों ने चौधरी ब्रह्म प्रकाश सिंह को फूल का माला पहनाकर अभिनंदन किया और जोरदार नारे लगाएं।
नामांकन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ब्रह्म प्रकाश ने कहा कि पिछले 30 सालों से एनडीए और यूपीए की सरकार जनता को ठगति आई है पिछले 15 वर्ष पूर्व के शासन में जंगलराज और वर्तमान शासन में माफिया राज है जहां एक तरफ संप्रदायिकता है तो दूसरी तरफ जातीयता है।
बिहार को इन दोनों से मुक्ति चाहिए नीतीश कुमार जी के कार्यकाल में लगातार लॉ एंड ऑर्डर से बदतर है बहन बेटी सुरक्षित नहीं है। हत्या लूट डकैती में बेतहाशा वृद्धि हुआ है। मजदूरों का पलायन देश में सबसे अधिक बिहार को सरकार ने बर्बाद कर दिया है।
वहीं दूसरी ओर मनेर विधानसभा के विधायक हर बुरे परिस्थिति में जनता को छोड़ भाग खड़े रहते हैं मनेर की जनता आर्सेनिक युक्त पानी पीने को मजबूर है गंगा का कटाव रुक नहीं रहा दियर इलाकों में सड़क नहीं है।
हल्दी छपरा घाट पर किसी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं है । बिहार में हर विपदा में एक ही नेता और एक ही पार्टी खड़ी रहती है कोरोना हो ,बाढ़ लॉकडाउन ,चमकी बुखार, सब में पप्पू यादव के अलावा कहीं कोई सड़क से सदन तक देखने को नहीं मिला इसलिए इस बार जनता ने मन बना लिया है पप्पू यादव के हाथों ही बिहार का विकास होगा।
ब्रह्म प्रकाश सिंह के नामांकन कार्यक्रम में जाप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी, बिहटा प्रखंड अध्यक्ष अजय यादव, मिथिलेश कुमार, अशोक कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद थे।