Janbol News

भाजपा के विधायक ने बसपा का दामन थामा , सुशील मोदी और संजय जसवाल पर टिकट बेचने का लगाया आरोप

जनबोल न्यूज पटना : भाजपा के विधायक डा अजय कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए।बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑडीनेटर सह प्रदेश प्रभारी

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना : भाजपा के विधायक डा अजय कुमार सिंह बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए।बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑडीनेटर सह प्रदेश प्रभारी ई राम जी गौतम साहब ने श्री सिंह जी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाकर पार्टी में शामिल किया।

बसपा में शामिल होते ही डा अजय कुमार सिंह ने बीजेपी पर टिकट बेचने का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि मैं लगातार रक्सौल से पाच बार विधान सभा का चुनाव जीता हुं .  विकट परिस्थिति में भी बीजेपी को सीट जीत कर दिया है पर आजकल भाजपा का नेतृत्व गलत लोगों के हाथ में चला गया है. जिससे इस बार भाजपा का बिहार में बुरा हाल होने वाला है।

उन्होंने श्री सुशील कुमार मोदी व प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जसवाल पर टिकट बेचने का आरोप लगाया है . आज बसपा कार्यालय में संकल्प लेकर कहा कि बिहार में उपेन्द्र कुशवाहा जी के नेतृत्व में ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेक्युलर फ्रंट कि सरकार बनेगी और बिहार में बहुजन समाज पार्टी का अच्छा प्रदर्शन होगा.

इस अवसर पर बसपा के प्रदेश प्रभारी श्री मुकेश अहिरवार, डा लाल जी मेधांकर, डा मुन्ना प्रसाद कुशवाहा, श्री सनेश कुमार जी के साथ प्रदेश अध्यक्ष श्री कुणाल किशोर विवेक उपस्थित थे।

 

 

ट्रेंडिंग