Janbol News

दूसरे चरण के चुनाव में इन 6 विधानसभा से 13 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द , जाने कौन कौन है शामिल 

जनबोल न्यूज गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा से कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है जिसमे सबसे अधिक बरौली विधानसभा क्षेत्र

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

गोपालगंज जिले के 6 विधानसभा से कुल 13 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र रद्द कर दिया गया है जिसमे सबसे अधिक बरौली विधानसभा क्षेत्र से 8 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द किया गया है.

बरौली विधानसभा क्षेत्र से कुल 28 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था जिससे जांच करने के बाद 8 प्रत्याशियों के नामांकन रद्द कर दिया गया जबकि कुचायकोट से 15 प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था. जिसमे से 2का नामांकन रदद् किया गया है गोपालगंज में 24 प्रत्याशियों में से 1 का हथुआ में 17 प्रत्याशियों में से 1 तथा भोरे से 13 प्रत्याशियों में से 1 प्रत्याशियों का  नामांकन रद्द कर दिया गया जबकि बैकुंठपुर विधानसभा में 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था और सभी प्रत्याशियों के नामांकन वैध पाया गया है

नामांकन रदद् प्रत्याशियों के नाम

बरौली 100 विधानसभा से नामांकन रदद्

1 श्री विजय प्रताप सिंह जाप से
2 श्री जय नाथ प्रसाद यादव भारतीय सबलोग पार्टी
3 श्री हरे राम शर्मा बहुजन मुक्ति पार्टी
4 श्री मुकेश कुमार राय स्वतंत्र
5 श्री प्रमोद कुमार स्वतन्त्र
6 योगेश भगत जवान किसान मोर्चा पार्टी
7श्री शिव कुमार पलूरल्स पार्टी
8 अनिल कुमार स्वतंत्र

कुचायकोट102 से रद्द नामांकन

1  नेपाल साह स्वतंत्र
2 राकेश चौधरी स्वतन्त्र

गोपालगंज 101 से नामांकन रद्द

1 कमलेश प्रसाद जन संभावना पार्टी

भोरे 103 सुरक्षित सीट से नामांकन रदद्

1 सुनैना देवी सुहैल भारतीय समाज पार्टी

हथुआ 104 से नामांकन रद्द

1 मनीष कुमार यादव पलूरल्स पार्टी

ट्रेंडिंग