जनबोल न्यूज
बिहार सरकार के नल जल योजना में लगातार कई ग्राम पंचायतों से कमीशन खोरी का मामला सामने आता रहा है. मंगलवार को ऐसा ही एक मामला जिले के परसौनी प्रखंड के मदनपुर पंचायत आया है . जहां एक मुखिया और पंचायत सचिव को निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक मुखिया लालबाबू पासवान और सचिव लालबाबू शाह को निगरानी विभाग ने नल जल योजना के काम में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. मुखिया दो लाख रुपए तो वहीं पंचायत सचिव एक लाख चौदह हज़ार रुपये लेते रंगेहाथों पकड़े गए है.
इस मामले की शिकायत गांव के उप मुखिया कपिलेश्वर प्रसाद ने करीब एक महीने पूर्व पटना स्थित निगरानी विभाग में की थी. निगरानी विभाग के अधिकारी मणिकांत सिंह ने अपने अनुसंधान में मामले को सत्य पाया जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है.