बिहार चुनाव में नेताओं के तूफानी दौरे जारी हैं। इस बीच आरोप-प्रत्यारोप भी चरम पर चल रहा है। कल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी जनसभाओं में तेजस्वी यादव पर तंज किया था कि वह सरकार बनते ही 10 लाख लोगों को नौकरी देने की बात करते हैं। इन नौकरियों के लिए पैसा कहां से आएगा। बुधवार को तेजस्वी ने इसका जवाब दिया। तेजस्वी ने नीतीश पर पलटवार करते हुए कहा कि 15 साल शासन करने के बाद वह यह सवाल पूछ रहे हैं। वह मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं।
तेजस्वी ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा-‘नीतीश कुमार जी मानसिक और शारीरिक रूप से थक चुके हैं। नीतीश कुमार 15 साल शासन करने के बाद कह रहे हैं कि नौकरी देने का पैसा कहां से आएगा? उनको बताना चाहिए कि जो 60 घोटाले इन लोगों ने किए हैं वो लगभग 30,000 करोड़ बिहार के बजट का पैसा है, वो कहां गया।’
मंगलवार को हुई जनसभाओं में मुख्यमंत्री ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि कुछ लोग 10 लाख नौकरी देने का दावा कर रहे हैं। लेकिन यह नहीं बता रहे हैं कि इसके लिए आखिर पैसा कहां से आएगा। जिसके लिए जेल गएं, उसी पैसे को निकालकर नौकरी देंगे क्या?