Janbol News

Bihar election 2020 : चुनाव से पहले भाजपा के कई नेता हुए कोरोना के शिकार

Bihar election 2020 कोरोना काल मे कराये जाने का खामियाजा सत्तासीन भाजपा को एक बार फिर भुगतनी पर रही है। दरअसल कोरोना के कारण भाजपा

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Bihar election 2020 कोरोना काल मे कराये जाने का खामियाजा सत्तासीन भाजपा को एक बार फिर भुगतनी पर रही है। दरअसल कोरोना के कारण भाजपा के कई दिग्गज नेता अब चुनाव प्रचार से दूर रहेंगे। चुनाव से दूर रहने वाले नेताओं में  शहनवाज हुसैन ,  देवेंद्र फडणवीस जैसे नेता शामिल हैं।बताते चलें कि  बिहार भाजपा के चुनाव प्रभारी और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस  को बनाया गया था। लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने से अब वे इस अभियान से दूर रहेंगे।  फडणवीस की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि लॉकडाउन के बाद से वे लगातार काम कर रहे थे, लेकिन शायद यह भगवान की इच्छा थी कि वे कुछ आराम करें। मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं और मैंने खुद को आइसोलेशन में कर लिया है। मैं डॉक्टरों की सलाह पर सभी जरूरी दवाएं और उपचार ले रहा हूं।

अन्य पार्टी नेताओं से किया जांच करवाने की अपील

बिहार चुनाव प्रभारी ने आगे ट्वीट कर लिखा कि जो भी व्यक्ति पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में रहे हैं, वे सभी कोविड-19 का टेस्ट जरूर करा लें। बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान अभी तक पांच बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। Bihar election 2020 के  पहले चरण का चुनाव प्रचार परवान चढऩे से पहले ही प्रमुख नेता कोरोना के चपेट में आ रहे हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन, राजीव प्रताप रूडी, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के बाद पांचवें बड़े नेता ने स्वयं कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय होम आइसोलेशन में चल रहे हैं। पांचों बड़े नेता पार्टी के स्टार प्रचारक हैं। ऐसे में इन नेताओं के संपर्क में आने वाले कई और बड़े नेताओं के भी कोरोना पॉजिटिव होने की आशंका जताई जा रही है।

ट्रेंडिंग