आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर राष्ट्रीय जनता दल ने आज अपनी पार्टी से 22 नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधि के कारण 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया.
बक्सर, बांका और पश्चिमी चंपारण के जिलाध्यक्षों के अनुशंसा के आधार पर इन नेताओं को राजद से बाहर का रास्ता दिखाया गया है.
बक्सर जिले के 8, पश्चिमी चंपारण जिले के 8 और बांका जिले के 6 नेताओं को पार्टी से निकाला गया है. इन सभी के खिलाफ पार्टी के विरोध में काम करने का आरोप है. इनमें से कई नेता पार्टी के उम्मीदवारों के खिलाफ में चुनाव लड़ रहे हैं.
राष्ट्रीय जनता दल ने रिलीज जारी करते हुए कहा की माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं माननीय प्रदेश अध्यक्ष के निदेशानुसार तथा पश्चिमी चम्पारण जिला राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष इफतेखार अहमद उर्फ मुन्ना त्यागी के पत्र के अनुशंसा के आलोक में श्री रणकौशल प्रताप सिंह उर्फ गुडडू सिंह प्रदेश महासचिव लौरिया विधान सभा क्षेत्र से रालोसपा से उम्मीदवार, श्री विनय यादव जिला प्रधान महासचिव सिकटा विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार रहने के कारण, मो0 सादीक जिला प्रवक्ता, प्रमोद यादव प्रखण्ड अध्यक्ष मैनाटाड़, अजय यादव प्रखण्ड अध्यक्ष सिकटा, हामीद जजमा उर्फ राजा एवं नदीम सरवर जिला महासचिव युवा राजद, राजकिशोर यादव जिला सचिव किसान प्रकोष्ठ, मुकेश यादव जिला अध्यक्ष पर्यावरण प्रकोष्ठ को पार्टी तथा महागठबंधन के अधिकृत उम्मीदवारो के विरोध में चुनाव लड़ने तथा दल विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने के कारण पद एवं प्राथमिक सदस्यता से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है।