Janbol News

उम्मीदवार की हत्या पर बोले तेजस्वी , घटना अत्यंत निंदनीय है , नीतिश जी से बिहार संभल नहीं रहा है

जनबोल न्यूज शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार नारायण सिंह की हत्या की घटना पर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान देते

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी के उम्मीदवार नारायण सिंह की हत्या की घटना पर रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बयान देते हुए कहा कि हत्या की यह घटना अत्यंत निंदनीय है .

तेजस्वी ने लॉ एंड ऑर्डर के मुद्दे पर नीतीश सरकार को घेरा. तेजस्वी ने कहा कि हम समय-समय पर लॉ एंड आर्डर का मुद्दा उठाते रहे हैं, ऐसे में इस मामले में अब हम ज्यादा कुछ नहीं बोलेंगे. प्रत्याशियों को सुरक्षा बल मिलता है लेकिन मारे गए प्रत्याशी को सुरक्षा मिली थी या नहीं इसकी जानकारी हमें नहीं है

तेजस्वी ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार उर्जा विहीन हो चुके हैं वह केवल उबाऊ और पकाउ भाषण दे रहे हैं. उनसे बिहार संभल नहीं रहा है.

तेजस्वी चुनाव प्रचार के लिए रवाना होने से पहले कहा कि हम सत्ता में आते हैं तो बिहार के बजट का 22 फ़ीसदी शिक्षा पर खर्च करेंगे. तेजस्वी ने कहा कि शिक्षा को लेकर लोग लालू जी पर सवाल उठाते हैं लेकिन लालू जी ने ही बिहार को सात विश्वविद्यालय दिए हैं.

लोग अब नीतीश कुमार से नफरत करने लगे हैं. हम लोगों ने जो विकल्प दिया है उससे लोगों में आशा जगने लगी है. तेजस्वी ने तंज भरे लहजे में कहा कि अब तो मिसाइल का जमाना है ऐसे में तीर का कहां औचित्य है.

 

ट्रेंडिंग