Janbol News

Bihar election 2020: 71 सीटों पर पहले फेज का मतदान जारी 1066 प्रत्याशी के भाग्य का होगा फैसला

Bihar election 2020 में मतदाताओं द्वारा फैसलों की घड़ी शुरू हो चुकी है। आज कुल 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है जहाँ 2

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Bihar election 2020 में मतदाताओं द्वारा फैसलों की घड़ी शुरू हो चुकी है। आज कुल 71 सीटों पर मतदान किया जा रहा है जहाँ 2 करोड़ छह हजार 96 मतदाता अपना मत डाल रहे हैं। इन 71 सीटों पर 1066 प्रत्याशी के भाग्य का फैसला किया जाना है। प्रत्याशीयों में कुल 952 पुरूष तो वहीं 114 महिला भी शामिल हैं।  बुथों की बात करें तो पहले चरण के चुनाव के लिए कुल 31 हजार 380 मतदान केंद्र का निर्माण किया गया है। कोरोना काल में हो रहे इस चुनाव में हर तरह के कोरोना से बचाव के मानकों का पालन किया जा रहा है।

बुढ़े बुजुर्ग व विकलांग करने निकले वोट तो CRPF के जवान कर रहे सहायता।

मतदान करने वाले मतदातों को हर तरह की सहायता की जा रही है। CRPF के जवानों की मदत करती तस्वीर भी सामने आरही है। दरअसल गया के चकरबंधा में जब बुजुर्ग व दिव्यांग वोट करने निकले तो उनकी सहायता करने को CRPF जवान भी आगे आगये।

ट्रेंडिंग