Bihar election updates : बिहार विधान सभा चुनाव 2020 में एक चलन चल पड़ा है नेताओं पर अलग अलग तरह से हमला करना। पिछले दिनों तेजस्वी के सभा में पिछला चपल तो याद होगा हीं। चप्पल के अलावा और भी कई तरिके से महौल बनाया जा रहा है। शिवहर में एक प्रत्याशी की हत्या , Plurals party के उम्मीदवार का कोरनिया जलादेने की घटना के बाद अब नया मामला नीतीश कुमार से जुड़ा हुआ है जहाँ मधुबनी में नीतीश कुमार की एक सभा पर प्याज पेंक कर हमला किया गया है।
#Correction: Onions pelted during Chief Minister Nitish Kumar's election rally in Madhubani's Harlakhi.#BiharPolls pic.twitter.com/0NwXZ3WIfm
— ANI (@ANI) November 3, 2020
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
बिहार के मुखिया पर हमला सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। जिस तरह से नेताओं को टारगेट किया जा रहा लोगों के मनोदशा भी सवाल के घेरे में है। पूरे मामले में नीतीश कुमार के सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़ा है कि आखिर कैसे मुख्यमंत्री तक की सभाओं में इस तरह से लोग घटना को अंजाम देने में सफल हो जा रहे हैं।