Janbol News

Bihar election updates : शिक्षा एक्सप्रेस है पोलिंग बूथ, जाने कैसे डाला जा रहा है मत !

Bihar election updtes लगातार जनबोल न्यूज आप तक साझा कर रहा है. 1 बजे तक कुल 32.82 % मतदान हो चुका है मतदान की प्रक्रिया

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Bihar election updtes लगातार जनबोल न्यूज आप तक साझा कर रहा है. 1 बजे तक कुल 32.82 % मतदान हो चुका है मतदान की प्रक्रिया अभी जारी है। बिहार  के मुजफ्फर पुर में 12 सीटों में से 5 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया जारी है. कांटी विधान सभा के राजकिय मध्यविद्यालय कॉटी कसवा में मतदान केंद्र को शिक्षा एक्सप्रेस में तबदील कर दिया गया है। मतदान केंद्र 39 को पूरी तरह से शिक्षा एक्सप्रेस नामक यात्री कोंच में तबदील कर दिया गया है। इसकी रंग रोगन भी ट्रेनों की तरह हीं की गयी है। िसमें मतदान करने के लिए लोग प्रवेश द्वार से यात्री की तरह घुस रहे हैं व निकास द्वार के माध्यम से बाहर आ रहे हैं। हालांकि डूयी पहर लगा कोई टिटी या अन्य रेल कर्मी नहीं बल्कि अन्य मतदान कर्मी के तरह लोग हैं. मीडिया से बात चीत करतोे हुए पीठासीन पदाधिकारी सुरेंद्र राय ने बताया की जिस तरह से ट्रेनें दुर्त गति से चलती है ठीक उसी तरह से हमारे मतदान केंट्र पर मतदान की प्रक्रिया जारी है।

मुज़फ़्फ़रपुर से

कामेश्वर कुमार की रिपोर्ट

ट्रेंडिंग