MI vs DC : इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन का पहला क्वालीफायर मैच दुबई के मैदान पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया। इस मैच में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार यादव और इशान किशन की अर्धशतक और हार्दिक पांड्या के तूफानी पारी के दम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 200 रन बनाए।
दिल्ली को जीत के लिए 201 रन का लक्ष्य मिला, लेकिन स्टोइनिस की अर्धशतकीय पारी के बावजूद ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 143 रन ही बना पाई और 57 रन से मुकाबला हार गई। वहीं इस जीत के बाद मुंबई शान से आइपीएल 2020 के फाइनल में पहुंच गई है। हालांकि दिल्ली के लिए फाइनल का रास्ता अभी बंद नहीं हुआ है और उसे एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से फाइनल में जगह बनाने के लिए भिड़ना होगा।
स्टोइनिस दिल्ली की जीत की उम्मीद थे, लेकिन 65 रन के स्कोर पर बुमराह ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। डेनियल सैम्स को बुमराह ने शून्य पर आउट कर दिया। अक्षर पटेल 42 रन बनाकर पोलार्ड की गेंद पर आउट हो गए तो वहीं रबादा 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
मुंबई की पारी, सूर्यकुमार और इशान की फिफ्टी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस को पहला झटका 16 रन के स्कोर पर लगा जब कप्तान रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हुए। रोहित आर अश्विन का शिकार बने। इसके बाद डिकॉक और सूर्यकुमार यादव ने पारी को संभाला और 6 ओवर के पावरप्ले में 63 रन बनाए। हालांकि, 8वें ओवर में डिकॉक 25 गेंदों में 40 रन की तूफानी पारी खेलकर आर अश्विन की गेंद पर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हुए
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 36 गेंदों में अर्धशतक जड़ा, लेकिन 38वीं गेंद पर वे एनरिक नॉर्खिया के शिकार बने। इस तरह मुंबई को तीसरा झटका लगा। टीम को चौथा झटका किरोन पोलार्ड के रूप में लगा जो बिना खाता खोले आर अश्विन की गेंद पर कगिसो रबादा के हाथों कैच आउट हुए। क्रुणाल पांड्या के तौर पर मुंबई को पांचवां झटका लगा। क्रुणाल 13 रन बनाकर मार्किस स्टोइनिस की गेंद पर डैनियल सैम्स के हाथों कैच आउट हुए।
मुंबई इंडियंस की ओर से पारी में फाइनल टच हार्दिक पांड्या और इशान किशन ने दिया। इशान किशन ने 30 गेंदों में 55 रन बनाए, जबकि हार्दिक पांड्या ने 14 गेंदों में 37 रन बनाए। पांड्या के बल्ले से 5 छक्के निकले, जबकि इशान किशन ने 4 चौके और 3 छक्के जड़े। दिल्ली की ओर से आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए, लेकिन बाकी गेंदबाजों ने कप्तान श्रेयस अय्यर को निराश किया।
इस मैच में दिल्ली की टीम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला, लेकिन मुंबई की टीम ने तीन बदलाव किए। हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट की टीम में वापसी हुई, जबकि सौरभ तिवारी, धवल कुलकर्णी और जेम्स पैटिंसन को टीम से बाहर किया गया।