American election result आगया है। वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की स्पष्ट हार हुयी है। अमेरिका चुनाव में Joe Biden जीत हासिल किया है। बिडेन अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में निर्वाचित हुए है। ASSOCIATE PRESS के आंकड़ों के अनुसार बिडेन को कुल 284 इलेक्टोरल मत मिले हैं . यह राष्ट्रपति बनने के लिए जरूरी 270 इलेक्टोरल से 14 इलेक्टोरल ज्याद है। राष्ट्रपति चुनाव के रेश में ट्रंप मात्र 214 इलेक्टोरल मत हीं हासिल कर पाये। स्पष्ट जीत हासिल करने के बाद बिडेन टीम सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया के काम में भी जुट गई है ।
बिडेन ने राष्ट्र को किया संबोधित
स्पष्ट बहुमत हासिल करने के बाद अमेरिकी के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Biden ने राष्ट्र को संबोधित किया है। अपने संबोधन में कहा है कि मैं लोगों को यह बताना चाहता हूं कि हमें अपना काम शुरू करने के लिए अब चुनाव नतीजों का इंतजार नहीं है। हम महामारी को नियंत्रित करने की अपनी योजना पर काम शुरू कर रहे हैं। नतीजों के लिहाज से जॉर्जिया, नेवादा, पेंसिलवेनिया, एरिजोना, नार्थ कैरोलिना और अलास्का बेहद महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। वहीं ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव वाली रात मैं इन सभी प्रांतों में बड़ी बढ़त में था लेकिन यह बढ़त गायब हो गई।