जनबोल न्यूज
अररिया के जोकीहाट विधानसभा के राजद प्रत्याशी और पूर्व सांसद सरफराज आलम पर गंभीर आरोप लगा। आरोप हैकि राजद कैंडिडेट अपने कुर्ता पर लालटेन का चिन्ह लगाकर सुबह से ही बूथ के आसपास घूम रहे।
विपक्षीयो ने इसकी शिकायत स्थानीय अधिकारियों से किय। बता दें कि पहले चरण के चुनाव में गया के बीजेपी कैंडिडेट सह मंत्री डॉ. प्रेम कुमार भी कमल छाप वाला मास्क लगाकर वोटिंग करने पहुंचे थे। मीडिया में खबर आने के बाद चुनाव आयोग ने विधि सम्मत कार्रवाई किया था। आयोग के आदेश पर मंत्री प्रेम कुमार पर आदर्श आचार संहिता के उलंघन का मुकदमा दर्ज किया गया था।
अब अररिया के जोकीहाट विस क्षेत्र से राजद प्रत्याशी सरफराज अहमद पर भी इसी तरह के आरोप धीरे है। राजद का चुनाव चिन्ह को अपने कपड़े पर लगाकर वोटरों के बीच जा रहे थे। राजद कैंडिडेट लालटेन का सिंबल लगा मतदान केंद्र के बाहल मीडिया से बातचीत किए है। और वोटरों से मुलाकात भी किए है। अब देखना है प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।