जनबोल न्यूज
आज चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में बेहद खास दिन है . आज के ही दिन एक्स-रे का आविष्कार महान शख्स विल्हम रोंटजेन ने किया था . आज के दिन को World Radiology day के रुप में मनाया जाता है.
चिकित्सा विज्ञान में एक्स-रे की खोज ने डॉक्टरों को बीमारियों को समझने में काफी हद तक आसान हो गया . इसके द्वारा शरीर के अंदर के भाग को देखकर बीमारी का पता लगाया जा सकता है .
बता दें विल्हम रोंटजेन ने इसका आविष्कार 1895 आज के दिन ही किया . उन्होने सबले पहला आविष्कार अपनी पत्नी के हाथों पर किया . जब ये कारगर साबित हुआ तो पुरी दुनिया के चिकित्सकों ने इस एडवांस टेक्नोलॉजी को अपनाया और आज भी यह चिकित्सा में बेहद महत्वपूर्ण कड़ी है .