Janbol News

Bihar election result 2020 : परिणाम से पहले चुनाव के तथ्य जानें !

Bihar election result 2020 के इंतजार की घड़ी खत्म होने में कुछ हीं समय की देरी रह गयी है। सुबह छह बजे से हीं मतगणा

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Bihar election result 2020 के इंतजार की घड़ी खत्म होने में कुछ हीं समय की देरी रह गयी है। सुबह छह बजे से हीं मतगणा से संबंधित प्रक्रिया जारी है हालांकि 2020 के विधान सभा चुनाव की अंतिम प्रक्रिया यानि काउंटीग की प्रक्रिया 8 बजे से शुरू हो रही है ।

कोरोना काल में हुए बिहार विधान सभा चुनाव के फैक्ट फाईल पर आइए बात करते हैं।

  • 25 सीतम्बर को जारी हुयी थी चुनाव की अधिसूचना
  • तीन चरणों मे हुआ चुनाव
  • पहले चरण की वोटींग 28 सीतम्ब को हुयी इस चरण में कुल 71 सीटों पर डाले गये मत।
  • दूसरे फेज की वोटींग 6 दिन बाद 03 नवंबर को आयोजित हुयी थी इस फेज मे कुल 94वें सीटों पर मत डाले गये थे।
  • तिसरे और अंतिम फेज का मतदान 07 नवंबर को डाला गया इस फेज में कुल 78 सीटों पर मतदान हुआ।
  • मौजूदा चुनाव में अलग अलग पार्टी के कुल 3734 प्रत्याशी भाग लिए शिवहर में जनता दल राष्ट्रवादी से जुड़े एक प्रत्याशी की हत्या भी हुयी।
  • इस चुनाव मे कुल मतदाताओं की संख्या 7 करोड़ 35 लाख 71 हजार ,331 था वही तकरीबन 18 लाख नये मतदाता भी जुड़े.
  • इस चुनाव में कुल मत प्रतिशत 57.05 % रहे जो पिछले चुनाव के मुकाबले 0.39 % अधिक हैं
  • महिला वोटरों ने पुरूषों के मुकाबले ज्यादा जागरूकता दिखायी है जहाँ 59,09 प्रतिशत महिला वोटरों ने मताधिकार का प्रयोग किया वहीं पुरूषों के मताधिकार प्रतिशत केवल 54.68 प्रतिशत रहे।
  • प्रतिनिधित्व की बात की जाये तो मात्र 370 महिलायें हीं चुनावी मैदान में थी वहीं पुरूषों की संख्या 3364 रही है।
  • 38 जिले के 55 केंद्रों पर मतगणा होनी है
  • राजधानी पटना की बात की जाये तो एन कॉलेज में मतगणा केंद्र बनाया गया है।

शाम शाम तक साफ होगी तस्वीर कौन-जीतेगा और कौन हारेगा  Janbol News Bihar election result 2020 से संबंधित पल पल की खबर आपको देगा।

ट्रेंडिंग