जनबोल न्यूज
बिहार विधानसभा चुनाव के मतों की गणना जारी है . खबर आ रही है की मिथिलांचल के दरभंगा जिले की केवटी विधानसभा सीट पर एनडीए की जीत हुइ है और राजद उम्मीदवार अब्दुल बारी सिद्दीकी हार गए है . अब्दुल बारी सिद्दीकी 8000 वोटों से हार गए है.
बता दें केवटी विधानसभा सीट से इस बार आरजेडी से अब्दुल बारी सिद्दीकी और बीजेपी से भाजपा के मुरारी मोहन झा चुनावी मैदान में थे. सिद्दीकी जिन्होंने पीएम मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया था. उन्होंने पीएम मोदी को दंगो वाला पीएम बताया था. शायद इसका खामियाजा उन्हें इस क्षेत्र से उठाना पड़ा है.
बताते चले की अब तक के रुझानें में NDA बहुमत में है और 125 से आगे चल रही है तो वहीं महागठवंधन 107 सीटों से आगे है .अन्य के खाते में 10 सीटें है .