बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्लूरल्स पार्टी की के आए नतीजों पर पुष्पम प्रिया चौधरी (Pushpam Priya Chaudhari) ने बहुत भड़की हुअ है . वो सोशल मीडिया पर लगातार एक के बाद एक पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाल रही है . कभी कह रही है EVM हैक हो गया , तो कभी कह रही उनकी पार्टी का वोट चुराया गया है .
पुष्पम प्रिया ने पोस्ट करते हुए लिखा की चोरी किये, ठीक है! उन मशीनों को छोड़ देते जो हमारे बूथों पे थे, वो भी 0 कर दिये. जहां कार्यकर्ताओं ने मेरे सामने अंदर जाकर वोट डाला, उन बूथों पर मुझे 0 वोट है.
दुसरे पोस्ट में लिखा की हमें तो बहुमत नहीं था, पर एनडीए को बहुमत नहीं था, प्लुरल्स वोट चोरी ने काम बना दिया!
पुष्पम प्रिया ने एक और पोस्ट लिखते हुए कहा की इवीएम हैक बिहार में, प्लुरल्स वोट चुराकर हर बूथ पर एनडीए को ट्रांसफ़र, डाटा साफ़ है!