जनबोल न्यूज
इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है . बिहार विधान सभा चुनाव के नतीजों को लेकर जहां सीएम हाउस में एनडीए की हाइ लेवल मीटिंग चल रही है . इस पर राजद ने आरोप लगा रहे है की हमारे जीते हुए उम्मीदवारों के जान बुझकर सर्टिफ़िकेट नहीं दिया जा रहा है . फ़ोन करवा कर उन पर सीट बदलने का दवाब बना रहे है
राष्ट्रीय जनता दल ने ट्वीट करते हुए कहा की क़रीब 10 सीटों पर नीतीश प्रशासन गिनती में देरी कर रहा है।जीते हुए उम्मीदवारों को सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहा है। CM आवास में बैठकर नीतीश कुमार और सुशील मोदी CM के प्रधान सचिव से सभी DM और RO को फ़ोन करवा कर नज़दीकी लड़ाई वाली सीटों के पक्ष में फ़ैसला दिलाने का दबाव बनवा रहे है
नीतीश कुमार, सुशील मोदी इत्यादि मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बैठ सभी जिलाधिकारियों पर दबाव बना सख़्त निर्देश जारी करवा रहे है कि महागठबंधन को कैसे भी 105-110 सीटों पर रोको।