जनबोल न्यूज
17वें आसियान-भारत सम्मेलन की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वियतनाम के प्रधानमंत्री गुएन युआन फुक करेंगे। वर्चुअल प्लेटफार्म से होने वाले सम्मेलन में आसियान के सभी दस सदस्य देशों के नेता शिरकत करेंगे।
सम्मेलन में आसियान-भारत की रणनीतिक साझेदारी के दर्जे पर समीक्षा होगी । साथ ही प्रमुख क्षेत्रों मे कनेक्टिविटी, मेरीटाइम, सहयोग, व्यापार, वाणिज्य, शिक्षा और क्षमता निर्माण की प्रगति पर समिक्षा भी किया जाएगा।
सम्मेलन के दौडान आसियान-भारत कार्य योजना (2021-2025) को भी अंगीकार किया जाएगा। इसके अलावा, कोरोना संक्रमण के बाद में आर्थिक विकास और अहम क्षेत्रों व अंतरराष्ट्रीय विकास पर भी चर्चा होगी।
पटना संवाददाता
रवि कुमार