Janbol News

Bihar MLC election Result : एमएलसी चुनाव का आया परिणाम जाने किन्हें मिला ताज

Bihar MLC election Result ; बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद अब एम एलसी चुनाव के भई परिणाम आगया है। स्नातक

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Bihar MLC election Result ; बिहार विधान सभा चुनाव 2020 के परिणाम आने के बाद अब एम एलसी चुनाव के भई परिणाम आगया है। स्नातक एमएलसी  चुनाव में आये परिणामों में सूचना प्रसारण मंत्री बिहार  नीरज कुमार एकबार फिर सफलता हासिल किये हैं। इन्होने राजद उम्मीदवार आजाद गाँधी को तकरीबन 8 हजार वोटो से पराजित किया है। शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव  ने का कल ही परिणाम आने के साथ जीत हासिल की है। बताते चले कि पटना शिक्षक निर्वाचन से आठ उम्मीदवार चुनावी मैदान में मौजूद थे लेकिन नवल किशोर यादव ने लगातार पांचवीं बार पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी घोषित हुए हैं।

इन माननीयों ने भी हासिल की जीत

पटना के अलावा दरभंगा और तिरहुत प्रमंडल के भी परिणाम सामने है। दरभंगा शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के कांग्रेस के डॉ. मदन मोहन झा 689 मतों से विजयी घोषित किए गए हैं. तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी देवेश चंद्र ठाकुर ने जीत हासिल किया है।वहीं  तिरहुत शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डॉ संजय सिंह ने  जीत हासिल किया है।

ट्रेंडिंग