Janbol News

Karachi sweets in India : भारत के इस शहर में है करांची स्वीट्स, उठ रही है बंद करने की मांग

Janbol News Karachi sweets in India : कुछ दिनों पहले भारत में पाकिस्ता और छोटा पाकिस्तान गॉव के नाम तो आप ने सुना हीं होगा।

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

Karachi sweets in India : कुछ दिनों पहले भारत में पाकिस्ता और छोटा पाकिस्तान गॉव के नाम तो आप ने सुना हीं होगा। पाकिस्तान नामक गॉव के बाद इन दिनं पाकिस्तान के एक शहर का नाम भी  चर्चा में हैं। यह शहर है पाकिस्तान का कारांची। दरअसल भारत में पाकिस्तान के शहर कारांची के नाम पर एक मिठाई दुकान का नाम है। यह मिठाई दुकान महाराष्ट्रा की राजधानी मुंबई  में है। शिवसेना के नेता नितिन नंदगोकर  ने इस दुकान के नाम को 15 दिनों में बदलने का अल्टीमेटम दिया है।

साथ हीं अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि दुकान का नाम आप कुछ भी रखें भले ही किसी पूर्वज के नाम पर रखें लेकिन कराची शब्‍द हटा दिया जाए। नितिन का  कहना है कि पाकिस्‍तान या कराची से संबंधित किसी को भी मुंबई में रहने का कोई अधिकार नहीं हैं। दुकानदार को धमकाते हुए नितिन  ने कहा कि 15 दिन बाद वह दोबारा दुकान का दौरा करेंगे, अगर इसके लिए किसी  प्रकार की मदद की जरूरत हो तो आप मुझसे संपर्क कर सकते हैं।

बताते चलें की नितिन शिवसेना में आने से पहले राज ठाकरे की पार्टी मनसे में थे। वे इस तरह की घटनाओं को लेकरअक्‍सर विवादों में रहते हैं। इससे पहले फरवरी में भी एक व्‍यक्ति से मारपीट के आरोप में उन्‍हें हिरासत में लिया गया था।

 

ट्रेंडिंग