Janbol News

Indian constitution : देश का सर्वश्रेष्ठ और पवित्र ग्रंथ हैं संविधान -अशोक कुमार

26 नवम्बर 2020 को रविदास आश्रम, बेली रोड पटना के प्रांगण में देश के सर्वश्रेष्ठ संविधान के सम्मान में 71 वीं संविधान दिवस मनाया गया

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

26 नवम्बर 2020 को रविदास आश्रम, बेली रोड पटना के प्रांगण में देश के सर्वश्रेष्ठ संविधान के सम्मान में 71 वीं संविधान दिवस मनाया गया । कार्यक्रम का आयोजन अम्बेडकर रत्न मंडल संघ के बैनर तले हुआ ।कार्यक्रम में विभिन्न संगठनों के प्रमुख लोग उपस्थित रहे । संघ ARMS के संयोजक सह नेता अशोक कुमार के अगुआई में सभी अतिथियों को स्वागत किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के श्री अर्जुन प्रियदर्शी जी ने किया और मुख्य अतिथि के रुप में मोहम्मद नईम मंसूरी साहेब भाग लिए । मुख्य अथिति ने कहा संविधान की समाप्त करने की साजिश हो रही है । संघ के संयोजक श्री अशोक कुमार ने कहा जब तक देश में संविधान है तब तक लोक तंत्र जीवित है इस महान पवित्र ग्रंथ संविधान को रक्षा करना देश वासियों का प्रथम कर्तव्य और देश भक्ति है । आगे सर्वसम्मति से सहमति बनी संविधान की रक्षा और इसके प्रचार – प्रसार के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर कार्यक्रम के माध्यम से लोगो में जागरूकता अभियान चलाया जाएगा । संघ के सुरेश कुमार ने कहा प्रदेश सरकार या केंद्र सरकार के गलत नीतियों एवं संविधान से छेड़ – छाड के विरोध में सड़क से लेकर सदन तक घेरने का काम किया जाएगा । कार्यक्रम में शामिल हुए सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी । अपने विचार रखनेवाले में सर्वश्री अंजू बौद्ध , राजेश कुमार, सुरेश कुमार, सत्य नारायण मोची, जीवन कुमार, विशुन देव मोची,संजीत कुमार,विजय कुमार चौधरी, डॉ अरुण कुमार, कामेश्वर कुमार,अरुण कुमार मुसहर, अरुण नटराज, प्रदीप पासवान, जे के दास,श्रीकांत व्यास, धर्मेंद्र कुमार,दीपू कुमार,राजेश्वर प्रसाद एवं अन्य लोग मौजूद रहे ।

ट्रेंडिंग