जनबोल न्यूज
युवा बिहार सेना पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मीडिया हाउस को बताया कि युवा बिहार सेना बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग है पंचायती राज्य इकाई चुनाव में पिछड़ा समाज के लिए आरक्षण लागू हो.
जैसी कि हम सब जानते हैं की बिहार में 30 वर्षों से सामाजिक न्याय की सरकार है यानी बिहार के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर पिछड़ा का कब्जा है. अभी तक पिछड़ा समाज को पंचायत इकाई चुनाव में आरक्षण नहीं दिया गया है जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति 50% आरक्षण लागू है.
इन तीस वर्षों से बिहार में यादव और कुर्मी समाज के मुख्यमंत्री होते हुए भी कुर्मी, कुशवाहा, धानुक, यादव और मुसलमानों को पंचायत इकाई चुनाव में आरक्षण नहीं मिल पाया है. पंचायती राज्य में आरक्षण ना होने के कारण आज पिछड़ा समाज का बराबरी का भागीदारी नहीं मिल पा रही है. जो गांधी जी का सपना था कि स्वराज के माध्यम से गांव का विकास शहर के तर्ज पर हो और गांव भी शहर के तरह दिखे.
श्री पासवान ने बताया कि पंचायती राज्य में पिछड़ा वर्ग आरक्षण के लिए ना बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनके आरजेडी पार्टी ने कभी नहीं लोकसभा या बिहार विधायक में मांग किया और ना ही बिहार के मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछड़ा आरक्षण देने का काम किया है.
युवा बिहार सेना पार्टी की मांग है और राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव में अगर हो हिम्मत तो इसे बिहार विधानसभा से पारित कर पंचायती राज्य मे पिछड़ा यानी कुर्सी, कुशवाहा, धानुक, यादव और मुसलमानों के लिए आरक्षण लागू करे.