जनबोल न्यूज
देश भर में बर्ड फ्लू की कहर जारी है . अब इस की दस्तक बिहार में भी हो चुकी है . मुजफ्फरपुर जिले में बड़ी संख्या में मरी हुई मुर्गियां मिली है , जिसके बाद से आशंका जताई जा रही है की बिहार में भी बर्ड फ्लू की इंट्री हो चुकी है.
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के मधौल गांव से पटेढ़ी तिलक पकड़ी होते हुए रेपुरा बाजार जाने वाली ग्रामीण सड़क किनारे गुरुवार सुबह बड़ी संख्या में मरी हुई मुर्गियां फेंकी मिली. इससे इलाके में सनसनी फैल गई. आसपास के ग्रामीण बर्ड फ्लू की आशंका से भयभीत हो गए.
जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बर्ड फ्लू की जांच के लिए क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया है. टीम ने जांच के लिए मरी हुई मुर्गियों का सिरम लिया है और सभी को गड्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा दिया गया है.
जांच के बाद मुर्गियों की मौत का पता चलेगा . अगर इनमें बर्ड फ्लू पाया गया तो खतरा बढ़ सकता है . क्योंकि स्थानीय लागों का कहना है की दिनभर मरी मुर्गियों को कुत्ते, चील, कौआ नोच नोच कर खाते रहे. संक्रमण का असर उनमें भी फैल सकता है और उनके जरिये यह महामारी का रूप ले सकता है.