Janbol News

Birdflu in India : पक्षी के मांस की छोड़दें जिद्द, अब मरने लगे हैं कौवें भी

Janbol News Birdflu in India पक्षी के मांस की चाहत रहने वाले लोगों के लिए बूरी खबर है. अक्सर पक्षियों के मुलायम मांस के शौकीन

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

Janbol News

Birdflu in India

पक्षी के मांस की चाहत रहने वाले लोगों के लिए बूरी खबर है. अक्सर पक्षियों के मुलायम मांस के शौकीन ज्यादातर लोग खाने में चिकेन तो इस्तेमाल करते हीं है चिकेन के अलावा अन्यपक्षी भी लोगों के शौक रही है। लगभग हर साल बर्डफुलू आती है लोगों को परेशान करती है।

इसबार भी ऐसा हीं हुआ है। चिकेन में बर्डफुलू है जिसे लेकर देश के कई राज्यों में एलर्ट जारी है. Birdflu in India  चपेट से अबतक सिर्फ चिकेन  हीं मर रहे थे अब इस दायरे में अन्य पक्षी भी शामिल हो गये हैं। अकेले दिल्ली के अंदर 200 कौवें मृत पायेगये हैं. मृत्यपाये गये कौवें को देखते हुए दिल्ली के मयूर विहार में सेंट्रलपार्क को बंद किया जा चुका। संभव है आने वाले समय में यह दायरा बढ़े और देश के अन्य हिस्सों में बर्डफुलू फैले इसलिए सतर्कता जरूरी है। पक्षी के मांस के शौकीन लोगों को चाहिए की अब भी समय है इस मांस के विकल्प ढुढ़े ताकि बार बार आहत न होना परे.

ट्रेंडिंग