जनबोल न्यूज
बिहार में इन दिनों अपराध कीह घटनाएं चर्म पर है . बीते दिन सीएम नीतीश कुमार पुलिस मुख्यालय पहुंचकर डीजीपी समेत अन्य आलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की थी. ताकि बिहार में हो रहे अपराध पर लगाम लगाया जा सके . उसके बाद अब पुलिस प्रशासन हरकत में आ गई है .
बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने डीजी (DG) सेल में पदस्थापित 23 पुलिस पदाधिकारियों को बाहर कर दिया गया है. DG सेल से बाहर होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में डीएसपी इंस्पेक्टर (DSP INSPCTOR) समेत एसआई (SI), एएसआई (ASI) और अन्य सिपाही भी शामिल हैं. डीजीपी ने सभी अधिकारियों को वापस उनके जिले में योगदान करने का निर्देश दिया है.