Janbol News

Patna University : अब यूजी में नही देना होगा viva

जनबोल न्यूज पटना विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने शानिवार को नैक कमेटी की अनुशंसा पर कई कोर्सों को हरी झंडी दे दी गई है .इस

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

पटना विश्वविद्यालय की एकेडमिक काउंसिल ने शानिवार को नैक कमेटी की अनुशंसा पर कई कोर्सों को हरी झंडी दे दी गई है .इस माह संभावित सीनेट में सभी कोर्स को स्वीकृति दी जाएगी . कुलपति प्रो गिरीश कुमार चौधरी ने बताया की चार मुख्य एजेंडे पर विचार किया गया .

इसमें एमए इन सोशल वर्क जो सेल्फ फाइनेंस मोड में समाजशास्त्र विभाग से संचालित है .यूजी तथा पीजी कोर्स के सेल्फ फाइनेंस कार्यक्रम के तहत होने वाली नामांकन परीक्षा में लिखित के साथ साथ मौखिकी परीक्षा के प्रावधान है . अब केवल पीजी में लिखित के साथ मौखिक प्रक्रिया रखने का निर्णय लिया गया है . स्नातक स्तर के कोर्स के लिए वाईवा को खत्म करने का निर्णय लिया गया है .

यूजी व पीजी स्तरीय प्रमाण पत्र के प्रारूप को सद्स्यों ने अनुमोदित कर दिया . काउंसिल ने पटना साइंस कॉलेज में नैक टीम की सलाह पर पीजी कोर्स प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव पारित किया . वहीं ,अब पटना विवि में भी इंटर की पढाई होगी .

ट्रेंडिंग