जनबोल न्यूज
गोपालगंज जिले में लगातार क्राइम बढ़ने को लेकर सारण के डीआईजी मनु महाराज आज दोपहर गोपालगंज पहुँचकर शांति व्यवस्था को लेकर शांति का पाठ पढ़ाया.
अपनी मूंछ और पर्सनालिटी से बिहार में ‘सिंघम’ नाम से मशहूर सारण डीआइजी मनु महाराज कुचायकोट थाना पहुंचे थे. जहां उनकी नजर थाना में पदस्थापित दारोगा उमेश सिंह यादव की लच्छेदार मूंछ पर पड़ी. बस फिर क्या था वह खुद को रोक नहीं पाए और अपनी गाड़ी से उतरकर दारोगा उमेश सिंह यादव के मूंछ की खूब तारीफ की. इतना ही नहीं मनु महाराज ने उमेश सिंह यादव की लच्छेदार मुछ को देखकर इनाम के तौर पर पांच सौ रुपये भी दिए.
डीआइजी मनु महाराज के इस अंदाज को देखकर थाने में मौजूद सभी पदाधिकारियों ने उनकी खूब तारीफ़ की. दारोगा उमेश सिंह यादव अपनी मूंछ की तारीफ सुनने के बाद काफी भावुक हो गए और उनकी आंखें नम हो गईं, उन्होंने मनु महाराज को धन्यवाद दिया.