जनबोल न्यूज
आज भाजपा मोतिहारी नगर उत्तरी मंडल के कार्यसमिति की बैठक मंडल अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता एवं नगर महामंत्री उत्तम मिश्रा के संचालन में एच०एस०मैरेज हॉल ,जमला रोड में हुई।
बैठक में मोतिहारी विधायक सह पूर्व कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार ने अपने संबोधन में संगठनात्मक दिशा-निर्देश दिए।
श्री कुमार ने बताया कि 06 फरवरी से मोतिहारी विधानसभा का कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर संचालित होगा।साथ ही उन्होंने बताया कि सुबह 07 बजे दुर्गा मंदिर बलुआ चौक से राम मंदिर निर्माण कोष संग्रह का शुभारंभ करेंगे।वहीं 10 बजे सुबह में हनुमान मंदिर,हनुमान गढ़ी में कोष संग्रह का कार्य होगा जहां बड़ी राशि चेक के माध्यम से समर्पित करेंगे।
वहीं जिला महामंत्री डॉ०लालबाबू प्रसाद ने राममंदिर निर्माण के लिए कोष संग्रह के बाबत शीर्ष नेतृत्व से प्राप्त दिशा-निर्देश को बैठक में रखा।उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए 16 जनवरी से संत रविदास की जयंती 26 फरवरी तक कोष संग्रह का कार्य किया जाएगा।मंदिर निर्माण में न्यूनतम 10 रुपये की राशि लिए जाने का निर्देश प्राप्त हुआ है ताकि मंदिर निर्माण में सबकी सहभागिता सुनिश्चित हो सके।अधिकतम अपने सामर्थ्य के अनुसार लोग दे सकते हैं।
अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष मोहिब्बुल हक ने कहा कि मंदिर निर्माण राष्ट्र निर्माण की यात्रा का एक अंग है।मंदिर निर्माण के लिए अल्पसंख्यक समुदाय की भी अपनी अहम भागीदारी रहेगी।
बैठक में वरीय भाजपा नेता विनय वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा अब्दुल कलाम,क्षेत्रीय प्रभारी व्यावसायिक प्रकोष्ट कृष्णा राजगढ़िया,कोषाध्यक्ष कुमार विजय,जिला मंत्री विनोद कुशवाहा, जिला मेडिया प्रभारी गुलरेज शहजाद,जिला संयोजक आईटी सेल पंकज सिन्हा,माला वर्मा,अभय सिंह,श्यामल कुमार,मदन मोहन मिश्र,राजेश कुमार,अजीत सिंह,राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य लोग उपस्थित थे।