Janbol News

बिहार सरकार का बड़ा फैसला , अब पुलिस में बहाल होंगे ट्रांसजेंडर

जनबोल न्यूज बिहार सरकार ने किन्नरों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए उन्हे नए साल में तोहफा दिया है .दरअसल बिहार पुलिस में अब ट्रांसजेंडर

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार सरकार ने किन्नरों के लिए बड़ा फैसला लेते हुए उन्हे नए साल में तोहफा दिया है .दरअसल बिहार पुलिस में अब ट्रांसजेंडर भी बहाल होंगे. राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है. सिपाही और दारोगा की सीधी नियुक्ति में इनके लिए पद आरक्षित रहेंगे.

हालांकि वर्दी पाने के लिए इन्हें भी लिखित और शारीरिक परीक्षा पास करनी होगी। इसको लेकर गृह विभाग ने संकल्प जारी किया है. संकल्प के मुताबिक सिपाही और दारोगा के पद पर भविष्य में होने वाली नियुक्ति में ट्रांसजेंडर के लिए पद आरक्षित होंगे. दोनों ही रैंक में प्रत्येक 500 पद के एक पद ट्रांसजेंडर के लिए होगा. बाकी अभ्यर्थियों के समान ही इन्हें भी लिखित व शारीरिक परीक्षा देनी होगी.

गौरतलब है कि ट्रांसजेंडर के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के मापदंड महिलाओं वाले होंगे। बहाली के लिए इनकी न्यूनतम उम्रसीमा विज्ञापन के अनुसार होगी. अधिकतम उम्रसीमा में अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कोटि के अनुसार छूट मिलेगी. इन्हें बिहार का मूल निवासी का प्रमाणपत्र देना होगा. किन्नरों की सीधी नियुक्ति के लिए शैक्षणिक अहर्ता बिहार पुलिस हस्तक 1978 के सिपाही तथा पुलिस अवर निरीक्षक संवर्ग के अनुसार ही होगी.

 

 

ट्रेंडिंग