जनबोल न्यूज
बिहार में दारोगा सार्जेंट और सहायक जिला अधीक्षक का लिखित परिक्षा का रिजल्ट जारी होने पर भाड़ी वबाल मचा हुआ है. दरअसल जिनका रिजल्ट हुआ है उन सभी अभ्यर्थियों का रोल नंबर सीरिज वाईज है . 2 दिन पहले ही मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है. परीक्षा में कुल 15231 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित किया गया है.
बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दारोगा सार्जेंट और सहायक जिला अधीक्षक के पदों पर भर्ती के लिए 2 दिन पहले ही मुख्य लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। परीक्षा में कुल 15231 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं, जिन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए चयनित किया गया है, लेकिन लिखित परीक्षा के रिजल्ट को देखें तो उसके कई चौंकाने वाले हैं। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग में मुख्य लिखित परीक्षा के रिजल्ट में पास करने वाले कई अभ्यर्थियों के रोल नंबर 1 सीरियल में है। मसलन 40448, 40449, 40450, 40451, 40452 संयोग है या सेटिंग.. कहना कठिन हैं।
हैरानी इस बात को लेकर है कि एक सीरीज में रोल नंबर वाले कई अभ्यर्थी पास हुए हैं। संभव है कि लगातार रोल नंबर वाले सभी अभ्यर्थी मेधावी हों। कई जगह एक साथ 6 की संख्या में भी लगातार रोल नंबर वाले अभ्यर्थी पास हुए हैं। कहीं चार की संख्या में तो कहीं 5 की संख्या में रोल नंबर सीरियल नंबर में हैं। उदाहरण के तौर पर 60211, 60212, 60213, 60214, 60275, 60276, 60277, 60284, 60285, 60286, 40140, 40141, 40142, 40143 और 70287, 70288,70289 और 70290 आदि। रिजल्ट में ऐसे सीरी में पास होने वाले अभ्यर्थी कई जगह दिख जाएंगे।
बताते चले की पिछले साल 29 को नवंबर को कुल 50072 अभ्यर्थियों के लिए संयुक्त मुख्य प्रतियोगिता परीक्षा दो पालियों में आयोजित की गई थी, जिसमें 47987 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 30% से अधिक अंक लाने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट तैयार की गई। इनमें 9924 पुरुष और 5307 महिला अभ्यर्थी सफल हुए।
बिहार पुलिस सेवा बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने दावा किया है कि मुख्य परीक्षा का रिजल्ट प्रकाशित किया गया है वह पूरी तरह पारदर्शी है किसी स्तर पर गड़बड़ी की संभावना नहीं है अभ्यर्थियों के चयन के पहले कई स्तरों पर जांच होती है लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय भी जांच होती है इसके अलावा उनके दस्तावेजों की जांच गहनता से की जाती है.