जनबोल न्यूज
बिहार में अपराधिक घटनाओं की भरमार है . क्राइम ऑट अफ कंट्रोल हो चुका है सरकार फिर भी कहती है सब ठीक है . विपक्ष बार बार सीएम को घेरे में लेते रहता है लेकिन फिर भी सीएम ने अभी तक इस पर चुप्पी साधी हुई है . बिहार के क्राइम पर बात करने पर नीतिश कुमार 15 साल पहले का जंगलराज पर बात करने लगते है . अब इस पर राजद सुप्रीमों लालू यादव ने सीएम नीतिश को अपने निशाने पर लिया है .
लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट कर सुशासन राज पर हमला बोलते हुए ट्वीट किया है . ट्वीट में लिखा की ‘ठोंको ताली, बजाओ गाल बिहार में राजद सरकार के आखिरी साल 2004 में अपराध के कुल 1,15,216 मामले दर्ज हुए थे, जबकि नीतीश सरकार में 15 साल बाद, साल 2019 में कुल अपराध के आंकड़े बढ़कर 2,69,096 हो गए, यानी दोगुने से भी ज्यादा। अपराध दुगुना फिर भी “सुशासन” राज?