Janbol News

पंचायत चुनाव : मुखिया के घर से 100 मीटर दूरी पर बनेंगे बूथ

जनबोल न्यूज बिहार में पंचायत आम चुनाव , 2021 को लेकर वर्तमान मुखिया के घर के 100 मीटर के अंदर किसी भी मतदान केंन्द (

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में पंचायत आम चुनाव , 2021 को लेकर वर्तमान मुखिया के घर के 100 मीटर के अंदर किसी भी मतदान केंन्द ( बुथ)  का गठन किया जाएगा . किसी भी व्याक्ति क् नीजि भवन या परिसर में बूथ नही बनेगा और किसी थाना , अस्पताल , डिस्पेंसरी , मंदिरों या धार्मिक महत्व के स्थानों पर बुथों का गठन नही किया जाएगा . राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर सभी जिलों को बुथों के गठन का निर्दश दिया है .

आयोग के सचिव योगेन्द्र राम ने सभी जिलों के डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी को बुथों के गठन की प्रकिया शुरू करने का निर्दश दिया . आयोग के अनुसार पुर्व में गठित बुथों की समीक्षी की जहां मतदान स्थल के परिवर्तन की जरुरत है . उसके लिए जिलों द्वारा आयोग को पुर्ण कारणों की जानकारी देना होगी और आयोग की सहमति मिलने पर ही नए स्थान पर बुथ बनेंगे.

ट्रेंडिंग