Janbol News

मौसम विभाग : बिहार के इन 26 जिलों के लिए कोल्ड अलर्ट जारी , पटना भी है शामिल

जनबोल न्यूज बिहार ठंड की भारी मार झेल रहा है . कई दिनों से लोग बढ़े ठंड के कारण परेशान है .बिहार दिन – रात

By Janbol News

Edited By:

shaziya shamim

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार ठंड की भारी मार झेल रहा है . कई दिनों से लोग बढ़े ठंड के कारण परेशान है .बिहार दिन – रात कोहरे से भरा है . इससे फिलहाल अभी राहत मिलने के आसार नही दिख रहे है . मौसम विभाग बिहार के लिए अलर्ट जारी किया है . जिसमें 26 जिला शमिल है . इन जिलों के लिए कोल्ड अलर्ट जारी किया है .इन राज्यों में अगले दो – तीन दिनों तक ठंड  का प्रकोप अधिक रहेगा .

सोमवार को आईएमडी ने पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और छपरा में कोल्ड डे (Cold Day) घोषित कर दिया.मंगलवार को मौसम विज्ञान केंद्र, पटना की तरफ से दी गयी आधिकारिक जानकारी के मुताबिक पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, बेगूसराय, लखमीपुर, नवादा,पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्व चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर , बक्सर, भोजपुर, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, जहानाबाद और अरवल में मंगलवार को कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर से बर्फीली और राजस्थान की ओर आ रही शुष्क ठंडी हवाओं ने बिहार में ठंड काफी बढ़ गई है.

 

ट्रेंडिंग