Janbol News

लेटर से सोशल मीडिया पर गर्माए सियासत पर , बिहार पुलिस ने दी सफाई

जनबोल न्यूज बिहार में सोशल मीडिया से अभिव्यक्ति की आजादी छिनने पर राजनीतिक गलियारों घमाशान मचा हुआ है . दरअसल ईओयू द्वारा लेटर जारी किया

By Janbol News

Edited By:

admin

Published:

जनबोल न्यूज

बिहार में सोशल मीडिया से अभिव्यक्ति की आजादी छिनने पर राजनीतिक गलियारों घमाशान मचा हुआ है . दरअसल ईओयू द्वारा लेटर जारी किया गया है .जिसमें कहा गया की आप बिहार सरकार के खिलाफ कुछ पोस्ट नही कर सकते . इस मसले पर विपक्ष नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर बनी हुई है तो वहीं इसी क्रम में ईओयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खान बड़ा बयान दे डाला है.

आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) के एडीजी नैय्यर हसनैन खान ने इस मामले में कहा है कि, ये कोई नई बात नहीं है. ये पहले से ही एक्ट में दिया हुआ है और हमने सिर्फ अनुरोध किया है कि सभी विभागों के सचिव और प्रधान सचिव अगर उनके पास कोई इस तरह की जानकारी है या वो इस तरह के चीजो से एफेक्टेड है तो हमे उसकी जानकारी दे. उसे देखने के लिए आर्थिक अपराध इकाई है और किसी भी तरह का सोशल मीडिया का मिसयूज होता है तो वो साइबर क्राइम के श्रेणी में आता है. चाहे किसी के पर्सनल डिग्निटी के साथ खिलवाड़ हो या अशांति फैलाने के लिए हो, भ्रामक चीज़ो को फैलाने के लिए हो, या बिल्कुल ही तथ्य हीन चीज़ो को उल्लेख हो तो वे सभी साइबर क्राइम के श्रेणी में आता है. हमने सिर्फ अनुरोध किया है कि इस तरह के जो भी मामले हो हमारे संज्ञान में लाया जाए हम उसे देखेंगे, जांच करेंगे और जांच में यदि वो अपराध के मामले बनते हो तो उनपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, इसको स्पष्ट कर दूं कि इसमें जो भी कंटेंट है वो पूरी तरह से लीगल लिए गए हैं और ऐसा कोई भी मामला जो आईटी एक्ट और आइपीसी के अंदर कवर होगा, वही मामलो में अपराध श्रेणी में माने जाएंगे. इसके अलावा किसी के भी व्यक्ति को अपनी व्यक्तिगत राय देने की स्वतंत्रता है. वो अपराध श्रेणी में नहीं हैं. ये केवल ऐसे मामले है जिनमें अपराध कांड दर्ज हो सके उन्हीं मामलो में कानूनी कार्रवाई का प्रयोजन है.

ट्रेंडिंग