जनबोल न्यूज
बिहार में एनडीए सरकार अपने रोजगार के किए वादे को पुरे करने के कवायद में जुट गई है . शुक्रवार को बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि बिहार के युवाओं के हित में बड़ा कदम उठाने जा रही है .
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘बिहार के युवाओं के हित में बड़ा कदम उठाते हुए बिहार सरकार राज्य में बंपर बहाली लाने की कवायदों में जुट चुकी है। इस संबंध में बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सभी जिलों को पत्र लिख कर सभी विभागों से संबंधित रिक्तियों की मांग की गयी है, जिसके बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।’
गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव ने सरकार बनने पर पहली कैबिनेट में 10 लाख युवाओं को स्थायी नौकरी देने का वादा किया था. इसके जवाब में बीजेपी ने 19 लाख रोजगार सृजन की बात कही थी. सरकार बनने के दो महीने बाद इस पर काम शुरू हो गया है. हालांकि संविदाकर्मियों को हटाए जाने की खबरों से असंतोष के स्वर भी सामने आ रहे हैं.