जनबोल न्यूज
राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद की सेहत खराब चल रही है . जिसके कारण उन्हे झारखंड के रिम्स अस्पताल से दिल्ली रिम्स के बेहतर इलाज के लिए भेजा गया है .लालू प्रसाद यादव के इलाज के लिए उनके साथ छोटे पुत्र तेजस्वी यादव और पत्नी राबड़ी देवी समेत परिवार के अन्य सदस्य दिल्ली गए हैं. लालू यादव की अब बड़े बेटे ने सोशल मीडिया पर केंपेंन आरंभ किया है . जिसमें वह अपने पिता लालू प्रसाद के जेल से बाहर निकालने की मांग करेंगे .
ऐसे में तेजप्रताप ने अपने पिता की रिहाई के लिए 31 साल पुराने दिनों को याद किया है और #Release_Lalu_Yadav के नाम से मुहिम शुरू की है. इसके तहत तेजप्रताप यादव ने ट्विटर पर अपने पिता की पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि जब इंसान ही नहीं बचेगा तो मंदिरों में घंटी कौन बचाएगा, जब इंसानियत ही नहीं बचेगी तो मस्जिद में इबादत कौन करेगा. इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने #Release_Lalu_Yadav भी लिखा है.
तेज प्रताप ने एक ट्वीट को रिट्वीट भी किया। इसमें लालू प्रसाद यादव को उद्धृत करते हुए सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर इशारा करते हुए लिखा गया है कि अगर जालिम हुकूमत को ये घमंड है कि वो हर गरीब की आवाज को दबा देगी तो मैंने भी कसम खायी है कि हर जालिम की सरकार गिरा देंगे। तेजप्रताप ने इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए भी #Release_Lalu_Yadav लिखा है।