जनबोल न्यूज

बिहार में कोरोना का कहर काफी रफ्तार से बढ़ रहा है। राज्य में 730 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 30066 हो गई है। वहीं 20 जुलाई को 772 मामले सामने आए थे।

आपको बता दें कि पटना चार हजार से अधिक संक्रमितों वाला राज्य का पहला जिला बन गया है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 1206 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं। अब तक 18,741 संक्रमित ठीक होकर घर लौट चुके हैं। रिकवरी रेट एक बार फिर बढ़ कर 65.61% हो गया है। इधर पिछले 24 घंटे में 11 और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गयी।

गौरतलब है कि आज बुधवार को स्वास्थ्य विभाग ने फिर कोरोना संक्रमितों का दो दिन का बैकलॉग जारी किया। रिपोर्ट के अनुसार 21 जुलाई को 730 तो 20 जुलाई को 772 नए कोरोना संक्रमित मिले। यानी सोमवार तक बिहार में 1502 नये कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। राज्य में मरीजों की संख्या 30066 हो गई है।

0Shares

Leave a Reply